मध्यप्रदेश के सतना रेलवे स्टेशन परिसर स्थित कोच रेस्टोरेंट्स के सामने बने स्टाल में अचानक आग लग गई, जिससे पूरे परिसर में हड़कंप मच गया। देखते-ही-देखते आग ने भयानक रूप ले लिया। हालांकि, रेस्टोरेंट के कर्मचारियों एवं स्थानीय लोगों की मदद से जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया। इधर, सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।