जलवायु परिवर्तन का असर पूरी दुनिया झेल रही है. वहीं, हिमालय से लेकर अल्पस पर्वत तक ग्लेशयिर पिघल रहे हैं. वहीं, अप्रैल के महीने में अमेरिका तक एवलांच जारी है. ये अमेरिका से लेकर यूरोप तक जारी है. अमेरिका के उटाह और स्विट्जरलैंड के एवलांच की वजह से 14 से अधिक पर्वतारोही घायल है.