दलाई लामा ने वायरल वीडियो मामले में माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि उनके शब्दों से पहुंची ठेस के लिए वो उक्त लड़के और उसके परिवार से माफी मांगते हैं. दरअसल, दलाई लामा द्वारा एक बच्चे के होठों को चूमने और फिर उसे "अपनी जीभ चूसने" के लिए कहने वाले एक वीडियो ने विवाद खड़ा कर दिया है.
#Kiss #DalaiLama #Kids #POCSO #Buddhist #Saint #Apologize #ViralVideo #Tibet #Buddhism #Nepal #Buddha #ReligiousLeader #HWNews