वैनिशिंग ट्विन सिंड्रोम का कारण कई बार महिलाओं के प्रेंग्नेंसी की शुरुआती जांच में जुड़वा बच्चा होने की पुष्टि होती है, लेकिन बाद में एक बच्चा गर्भ में ही गायब हो जाता है। जिस कारण मां दो के स्थान पर सिर्फ एक ही बच्चे को जन्म देती हैं। रिसर्च के मुताबिक शुरुआत में प्रेग्नेंट महिला के गर्भ में दो बच्चे होते हैं, लेकिन गर्भ में खाने, ब्लड और ऑक्सीजन का सही ढ़ग से सप्लाई न मिलने पर या फिर प्रेग्नेंट महिला के ज्यादा तनाव लेने के कारण गर्भ में पल रहे एक बच्चे का विकास रुक जाता है। जिस कारण धीरे-धीरे बच्चा गर्भ में ही नष्ट होने लगता है। जिस बच्चे को सही तरह से ऑक्सीजन ब्लड और फूड सप्लाई होता है वो बच जाता है जबकि दूसरा बच्चा गर्भ में ही नष्ट हो जाता है।
#VanishingTwinSyndromeInHindi
~PR.111~ED.117~HT.98~