नीतीश के प्लान 2024 में शामिल हुए Arvind Kejriwal और Congress| Nitish Kumar| RJD| JDU| AAP| Election

HW News Network 2023-04-13

Views 42

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ बुधवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मुलाकात हुई. इस मुलाकात के दौरान आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा भी नज़र आए. वहीं, नीतीश कुमार के साथ जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी बैठक में मौजूद रहे. करीब 1 घंटे तक चली इस बैठक के बाद नीतीश कुमार और अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत की. नीतीश कुमार ने कहा कि पूरी बातचीत हो गई है और तय हो गया है कि विपक्षी एकता के लिए हम लोग काम करेंगे. दिन में कांग्रेस से बात हो ही गई थी. यहां (अरविंद केजरीवाल के साथ) हम लोगों की पहले दिन से बातचीत थी, तो आज हम फिर आ गए. हम लोगों में तय हो गया है कि अधिक से अधिक विपक्षी पार्टियों को एकजुट करेंगे.

#NitishKumar #ArvindKejriwal #TejashwiYadav #Bihar #Delhi #OppositionUnity #HWNews #AAP #DelhiCM #OppositionParties #BJP #Initiative #Opposition #RJD #JDU

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS