फैक्ट चेक के इस एपिसोड में आज हम बात करेंगे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक महिला के वीडियो की, वीडियो में क्या है ये आपको बताएँगे और साथ ही ये भी आपको बताएँगे की इसके साथ जो दावा किया जा रहा है उसमे कितनी सच्चाई है.
सबसे पहले वीडियो में क्या है ये आपको बताते है. दरअसल सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वो वीडियो नर्मदा नदी का है और इसमें एक महिला पानी पर चलती हुई नज़र आरही है. जो लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे है वो इस महिला को माँ नर्मदा का अवतार बता रहे है. जिसके बाद महिला के दर्शन करने लोग दूर दूर से आ रहे है.
#FactCheck #Narmada #NarmadaRiver #FakeVideo #FakeNews #OldWoman #ViralVideo #WomanWalkingOnRiver #RealityCheck #Twitter #SocialMedia #HWNews