मां रुखसान बी का कहना है कि मेरे बेटे को मरने के लिए क्या शुलभ काम्पलेक्स की जगह ही मिलती। जहां उसकी मौत हुई वहां सीसीटीवी फुटेज क्यों नहीं थे। बेटे की बाइक घटना स्थल की जगह बियाबानी चौराहे पर क्यों मिली। दो दिन से वह गायब था तो पुलिस उसे खोज क्यों नहीं पाई।