उत्तर प्रदेश और बिहार की कहानी तलाशने के लिए इन दिनों हिंदी सिनेमा के तमाम निर्माता दिन रात एक किए हैं। इसका दायरा थोड़ा और बढ़ाकर अब इसमें उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान आदि राज्य भी जोड़े जा रहे हैं। फिल्मी भाषा में इसे मुंबई में कहते हैं, हिंदी हार्टलैंड। और, इसी हिंदी हार्टलैंड के किसी सुपरसितारे से कम नहीं हैं जानदार और शानदार अभिनेता संजय मिश्रा। संजय मिश्रा की नई फिल्म 'कोट' अगले महीने रिलीज होने जा रही है। फिल्म का ट्रेलर भी बनकर तैयार हो गया है।