हिंदू धर्म ग्रंथों में पूर्णिमा के साथ ही अमावस्या का भी विशेष महत्व होता है। माना जाता है कि अमावस्या के दिन पितरों के निमित्त तर्पण, श्राद्ध, पिंडदान आदि करने के पितर प्रसन्न होते हैं और ग्रह-बाधाएं दूर होती हैं। इस बार गुरूवार 20 अप्रैल, को वैसाख अमावस्या पड़ रही है। इसी दिन सूर्य ग्रहण के साथ ही ग्रहों के कुछ दुर्लभ योग भी बन रहे हैं। इस वजह से ज्योतिष शास्त्र में बैसाख माह की अमावस्या को बेहद खास बताया जा रहा है। आइए जानते हैं वैशाख अमावस्या से जुड़े खास उपाय.
Along with full moon, Amavasya also has special significance in Hindu scriptures. It is believed that on the day of Amavasya, for the sake of the ancestors, the ancestors are happy and the planetary obstacles are removed. This time on Thursday, April 20, Vaisakh Amavasya is falling. Along with the solar eclipse on this day, some rare combinations of planets are also being formed. Because of this, in astrology, the new moon of Baisakh month is being told very special. Let us know the special measures related to Vaishakh Amavasya.
#VaishakhAmavasya2023 #Upay