सिंगल वीमन की जिंदगी में आने वाले उतार-चढ़ाव, आगे बढऩे की जद्दोजहद, समाज से जुड़ी चुनौतियां सहित अन्य पहलुओं को मंच पर जीवंत किया किरदार सैयारा अली ने। अवसर था फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन, जयपुर चैप्टर की ओर से महाराणा प्रताप सभागार में मंचित नाटक 'विद लव आपकी सैयारा' का।