एक बार फिर यूपी पुलिस चर्चा में है। अब तक आपने लोगों को पुलिस से बचकर भागते कई बार देखा या सुना होगा, लेकिन पुलिस को ही डर कर भागते शायद ही देखा हो। गाजियाबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर से वायरल हो रहा है, जिसमें बिना हेलमेट बाइक चला रहे दो पुलिस कर्मियों को जब युवतियां रोकने की कोशिश करती हैं तो वह भागने लगते हैं। ये दोनों महिलाएं उन्हें बीच सड़क पर जमकर दौड़ाती हुईं नजर आ रहीं हैं।