तेलंगाना में एक भाषण के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मुस्लिम रिजर्वेशन खत्म (Muslim Reservation) करने की बात कही है. उन्होंने मुस्लिम रिजर्वेशन को गैर-संवैधानिक बताते हुए कहा कि अगर उनकी सरकार आई तो इसे समाप्त कर दिया जाएगा. भाषण के दौरान उन्होंने तेलंगाना के CM के चंद्रशेखर राव और उनकी पार्टी BRS (Bharat Rashtra Samiti) को लेकर भी कई बाते कहीं. आरोप लगाया कि KCR सरकार की स्टीयरिंग ओवैसी के हाथ में है.
#AmitShah #Muslim #Reservation #KChandrasekharRao #EducationSchemes #VijaySankalpSabha #Chevella #Hyderabad #AIMIM #AsaduddinOwaisi #KCR #HomeMinister #MuslimReservation #Telangana #HWNews