Kuno National Park दक्षिण अफ्रीका से देश के कूनो में लाए गए 'चीते उदय' की मौत से चीता प्रोजेक्ट को झटका लगा है। रविवार सुबह चीता बीमार और लड़खड़ाते हुए मिला था, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। उसकी शाॅर्ट पीएम रिपोर्ट में कार्डियोपलमोनरी फेल होना बताया गया हैं।
~HT.95~