दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास के पुनर्निर्माण पर 45 करोड़ रुपए की लागत आने को लेकर बीजेपी के नेता आम आदमी पार्टी पर मंगलवार से लगातार हमला बोल रहे हैं. आज यानी बुधवार को आप सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि देश के मुद्दों से पुलवामा जैसे मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए सीएम केजरीवाल के घर पर चर्चा की जा रही है. दिल्ली के सीएम का आवास 80 साल पुराना था. सीएम के माता पिता जहां रहते थे वहां, सीएम जहां रहते थे वहां छत गिर गई. सीएम जिस हॉल में लोगों से मिलते थे उसकी भी छत गिर गई थी. पीडब्लूडी ने अपनी रिपोर्ट में नया घर बनाने क सिफारिश की थी. प्रधानमंत्री जो खुद को फकीर कहते हैं उनका घर 500 करोड़ रुपए में बन रहा है. पीएम अभी जहां रह रहे हैं, उस घर को ठीक करने में 90 करोड़ खर्च हुए हैं. प्रधानमंत्री एक लाख 60 हजार का चश्मा इस्तेमाल करते हैं.
#PMModi #SanjaySingh #ArvindKejriwal #AAP #ManishSisodia #BJP #DelhiGovernment #Opposition #DelhiCM #AamAadmiParty #HWNews