Wrestlers Protest: दिल्ली (Delhi) के जंतर-मंतर (Jantar Mantar) पर भारत के दिग्गज रेसलर्स बृजभूषण सिंह (Brijbhushan Singh) के खिलाफ धरने पर डटे हैं. भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष उषा पीटी उषा (PT Usha) के धरने पर बयान की आलोचना हो रही है. सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) ने कहा है कि अपने खिलाड़ियों के लिए बोलें. ना कि छवि खराब करने के आरोप लगाएं. जबकि, महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने कहा है कि बृजभूषण सिंह पर कार्रवाई नहीं होने से भारत से गुलाब की खुशबू आती है?
#wrestlersprotest #ptusha #mahuamoitra #priyankachaturvedi
~PR.90~HT.98~ED.109~GR.123~