इंदरगढ़। सेंवढ़ा उप जेल में पदस्थ उप जेलर के पति का जेल के अंदर घूमने का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। आरोप है कि उप जेलर का पति कैदियों से अवैध वसूली भी करता है। फुटेज वायरल होने के बाद सेंवढ़ा एसडीएम अनुराग निंगवाल ने इस संबंध में जांच के आदेश दिए हैं।