तेरे लिए कन्हैया छोड़ा है जग ये सारा । Tere liye kanhaiya chhoda hai jag ye Sara।

Views 42

तेरे लिए कन्हैया छोड़ा है जग ये सारा ।
Tere liye kanhaiya chhoda hai jag ye Sara।

तेरे लिए कन्हैया छोड़ा है जग ये सारा
कोई नही है मेरा तू ही है इक सहारा
तेरे लिए ही मोहन जीना है मुझको जीवन
तुझको बना लिया है नैनो का अपने तारा...

तू ही मेरी खुशी है तू ही मेरी हंसी है
सच मैं कहूं कन्हैया तू मेरी जिंदगी है
तुझको लगा के दिल से दिल में तुझे बसाया
तू ही है मेरा दिलवर तुझ सा न कोई प्यारा........

तू है तो मेरे मोहन खुशियां है मेरी सारी
तुझ बिन नही है जीना सुन लो मेरे मुरारी
मन एक ही कन्हैया जो हो गया तुम्हारा
हिय में छुपा के रख लूं कहता है मन हमारा........

पाया तुम्हे है जबसे जीना मुझे है आया
अपना बना के मुझको अपने गले लगाया
एहसान ये तुम्हारा भला कैसे मैं चुकाऊं
दिल कह रहा है मेरा तुझमें ही खो मैं जाऊं.....

जब तू नही मिला था जीवन ये मेरा क्या था
खल कामी था मैं मोहन अपराध से भरा था
दुनिया के ऐब सारे मुझमें भरे थे प्यारे..
तेरी एक नजर कृपा की जीवन मेरा सुधारा.........

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS