जाते अप्रेल में रविवार को तेज बरसात ने अजमेर को भिगोया। कई जगह सड़कों और नालियों में पानी बह गया। 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार से हवाएं चली। बरसात और हवा के चलते मौसम में ठंडापन बढ़ गया। शाम को बादल छितराए तो सूरज दिखाई दिया। शहर में 2.6 मिलीमीटर बरसात दर्ज हुई।