छिंदवाड़ा। नागपुर रोड स्थित निर्मल पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को एन.सी.सी. कैडेट्स का सर्टिफिकेट ‘ए’ पासिंग आउट समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल के एन.सी.सी. ऑफिसर मुकेश कुरमेती को कामठी ऑफिसर ट्रेनिंग एनसीसी अकादमी में 45 दिन का सफल प्रशिक्षण प्राप्त करने पर श