भारत में अब कोरोना वायरस का खौफ कम हो चुका है। पूरे देश और मध्यप्रदेश में कोरोना के केस भी घट चुके हैं। लेकिन एमपी की सियासत में एक बार फिर कोरोना की एंट्री हो गई है। चुनावी साल में कांग्रेस-बीजेपी नेताओं ने एमपी की पॉलिटिक्स में कोविड-19 की एंट्री करा दी है। दरअसल पूर्व सीएम दिग्विजय सिहं ने खुद को संघ और बीजेपी के लिए कोरोना बताया था। अब वीडी शर्मा ने इस पर पलटवार किया है।