आपकी सुंदरता में पैर भी एक अहम भूमिका निभाते हैं। खूबसूरत दिखने के लिए सिर्फ चेहरे की देखभाल करना ही काफी नहीं है, बल्कि पैरों की देखभाल करना भी उतना ही जरूरी है। क्योंकि शरीर के दूसरे अंगों और चेहरे की खूबसूरती के साथ-साथ हाथ-पैरों की खूबसूरती भी लोगों को काफी अट्रैक्ट करती है। लेकिन अक्सर हम देखते हैं कि कुछ लोगों के पैर और एड़ियों की त्वचा फटने लगती है। सर्दियों के मौसम में एड़ियों के फटने या क्रैक्ड हील की समस्या बहुत आम है। लेकिन कुछ लोगों की एड़ियां गर्मी के मौसम में भी फटने लगती हैं। अगर आप भी उनमें से एक है जिनकी एडियां गर्मियों में भी फटती है तो चलिए बताते हैं आपको कुछ ऐसे उपाय जिनसे आप फटी एड़ियों से छुटकारा पा सकते हैं.
#CrackedHeels #CrackedHeelsHomeRemedies
~PR.114~ED.120~HT.178~