ड्रोन गिराने के लिए रुस ने पेंटीसिर सिस्टम का इस्तेमाल किया है. रूस ने यूक्रेन पर गंभीर आरोप यह लगाया है. कि यूक्रेन ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन पर हमले का प्रयास किया है. इस हमले के बाद रूस के एक सांसद ने मांग की है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेनेंस्की के आवास पर मिसाइल से हमला हो.