कर्नाटक की सियासत में टीपू सुल्तान की फिर से इंट्री हो गई है. जहां बीजेपी शुरु से ही टीपू को आजादी का नायक नहीं मानती है वहीं कांग्रेस अब इस मुद्दे पर अलग रहना चाहती है. टीपू सुल्तान के चेहरे पर कालिख लगे एक पोस्टर रिलीज किया गया है साथ ही टीपू पर फिल्म बनाने की भी घोषण हो गई है.