हिण्डौनसिटी. पीपल पूर्णिमा के अबूझ सावे में रोडवेज की एक दर्जन से अधिक बसों के बारात में जाने से बसों का टोटा हो गया। ऐसे में दिन भर बसों के इंतजारी में बस स्टेण्ड पर यात्रियों की भीड़ रही। कई मार्गों पर बसों का अभाव होने से लोगों को डग्गेमार वाहनों में सफर करना पड़ा।