राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की मुश्किलें कम होने की जगह बढ़ती ही जा रही है। चुनावी साल में कांग्रेस में एकजुटता के दावों के बीच सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट खेमों के बीच फिर खींचतान तेज हो गई है। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की नेता सोनिया गांधी नहीं है, बल्कि वसुंधरा राजे हैं। सीएम का भाषण, जो परसों धौलपुर में हुआ, उससे यह बात साफ हो गई है। आपको बता दें कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बयान दिया था कि वसुंधरा राजे ने हमारी सरकार गिरने से बचाई थी।