भाटापारा. हाथों में ततियां और सिर पर भाटापारा जिला बनाओ की टोपियां पहनी इन महिलाओं ने भारत माता की मूर्ति से आगे प्रदर्शन किया। भूपेश सरकार को उनका किया हुआ वादा याद दिलाते हुए सभी ने एक स्वर से भाटापारा को स्वतंत्र जिला घोषित करने की मांग की।
कब पूरा होगा शहीद नंदकुम