कर्नाटक एग्जिट पोल (Karnataka Exit Polls) के अनुमान सामने हैं. इनमें कांग्रेस (Congress) को साफ तौर पर बढ़त मिलती दिख रही है. वहीं BJP को कई सीटों का नुकसान हुआ है. हां, त्रिशंकु विधानसभा की सूरत में सत्ता की चाबी JDS के पास हो सकती है और ऐसा हुआ तो HD कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) की भूमिका किंगमेकर की होगी.