आजादी के 75 साल बीत जाने के बाद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित ग्रामीण मार्ग पर दबंगों ने किया कब्जा, ग्रामीणों में रोष, जिम्मेदार मौन

Basti Times 24 News 2023-05-11

Views 5

*आजादी के 75 साल बीत जाने के बाद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित ग्रामीण*

*मार्ग पर दबंगों ने किया कब्जा, ग्रामीणों में रोष, जिम्मेदार मौन*

*जिलाधिकारी सहित कई अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार*
माधौगंज हरदोई जिले के गांव को बुनियादी सुविधाओं का इंतजार उत्तर प्रदेश के गांव को बुनियादी सुविधाओं का इंतजार, सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं का इंतजार चुनाव में वादे किए जाने के बाद भी तस्वीर बदहाल गांव में कच्ची सड़क तक मौजूद नहीं क्योंकि आने जाने वाले मार्ग पर दबंगों ने अपने खेत में मिलाकर कब्जा कर रखा है! देश को आजाद हुए 75 साल पूरे हो गये हैं लेकिन जिले के ग्राम पंचायत कुरसठ बुजुर्ग देहात गांव गंगा पुरवा आज भी बुनियादी सुविधाओं का इंतजार कर रहा है वक्त बीत गया लेकिन जंगल से घिरे गांव की न तो तस्वीर बदली और न ही यहां बसे लोगों की तकदीर मोदी योगी सरकार आने के बाद गांव में बसे दलित समुदाय के लोगों ने सोचा था कि अब गाँव का तेजी से विकास होगा. लेकिन उनका ये सपना सपना ही रह गया हकीकत में तब्दील नहीं हो सका जिले के माधौगंज ब्लॉक के कुरसठ बुजुर्ग देहात पंचायत के तहत आने वाले गंगा पुरवा गांव के सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं के अभाव में जीना पड़ रहा है!! इस मौके पर राम सिंह, विनोद कुमार, रामविलास, राजकुमार, शंकरलाल, चेतराम, मालती देवी, रामश्री, सरला देवी, सरवती, राजकुमारी, विंदेश्वरी, माधुरी देवी आदि ग्रामीण मौजूद रहे

हरदोई से अजय कुमार की रिपोर्ट

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS