अलवर 12 मई को रजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत अलवर आएंगे, मिनी सचिवालय के उद्द्घाटन से पहले सफाई का कार्य उद्ध स्तर पर चल रहा है। वही पत्रिका की टीम ने जब मौके पर जाकर देखा तो रंग पेंट, और कमरों के लगे मकड़ी के जाले, धूल मिटटी को छुड़ाने के लिए पानी से धोया जा रहा था।