13 मई को यूपी निकाय चुनाव की मतगणना के बाद जो नतीजे सामने आए, उससे बीजेपी काफी खुश नजर आई। बीजेपी ने मेयर पद की 17 की 17 सीटों पर अपना कब्ज़ा जमा लिया। लेकिन कुछ सीटें ऐसी भी रही, जहां न केवल भाजपा को हार का सामना करना पड़ा बल्कि शर्मिंदगी भी झेलनी पड़ी। ऐसी ही एक सीट है झांसी महानगर का वार्ड नंबर-53, जहां बीजेपी पार्टी से एक सांसद, दो विधायक और दो मंत्रियों के आवास होने के बावजूद बीजेपी हार गई।
~HT.95~