कोल्ड ड्रिंक की बोतल में पानी पीने से क्या होता है | Cold Drink Bottle Mein Pani Pine Se Kya Hota Hai,कोल्ड ड्रिंक हो या मिनरल वॉटर की बोतल उसमें कई दिनों तक अगर आप पानी भरकर रखते हैं तो इसका नुकसान सीधा आपके सेहत पर पड़ेगा. दरअसल, इन बोतलों में अगर आप काफी लंबे वक्त पानी भरकर रखते हैं तो इसमें fluoride और arsenic जैसे खतरनाक तत्व बनने लगते हैं. इससे शरीर को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचता है. साइंटिस्ट का मानना है कि यह शरीर के लिए स्लो पॉइजन है.
#plastic #bottle #water
~PR.113~ED.117~HT.178~