Arjun Tendulkar को कुत्ते ने काटा, अब कभी नहीं फेक पाएंगे गेंद | Dog Bites Arjun Tendulkar
मास्टर ब्लास्टर रहे सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को लखनऊ में कुत्ते ने काट लिया। ये घटना रविवार को हुई। बताया जा रहा है कि अर्जुन तेंदुलकर स्टेडियम में प्रैक्टिस करने के बाद बाहर किसी दुकान में बन-मक्खन खाने गए थे। तभी एक कुत्ते ने उनके हाथ में काट लिया। अर्जुन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस की तरफ से आईपीएल मैच खेलने लखनऊ आए हैं। फिलहाल उनकी हालत ठीक बताई जा रही है। एक वीडियो में अर्जुन तेंदुलकर खुद कुत्ते के काटने के बारे में बताते नजर आए।
#arjuntendulkar #dogbitesarjuntendulkar #arjuntendulkarnews #ipl2023 #mivslsg #sachintendulkar #mumbaiindians #lucknowsupergiants