Nashik ने Trimbkeshwar Temple में शिवलिंग पर चादर चढ़ाने की कोशिश, 4 गिरफ्तार | Muslims | Shivaling

HW News Network 2023-05-17

Views 18

महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 4 मुस्लिम लोगों को मंदिर में जबरन घुसने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. यह मामला नासिक के प्रसिद्ध त्र्यंबकेश्वर मंदिर का है. इसके साथ ही मामले की जांच करने के लिए एक स्पेशल जांच टीम का गठन किया गया है. आरोपियों की पहचान आकिल युसूफ सैयद, सलमान अकिल सैयद, मतीन राजू सैयद और सालिम बख्शू सैयद के रूप में हुई है.
दरअसल, यह मामला 13 मई का है, जब नासिक के प्रसिद्ध त्र्यंबकेश्वर मंदिर में चार व्यक्ति मंदिर में जबरन घुस गए. ये लोग पहले संदल जुलूस का हिस्सा बने और उन्होंने शिवलिंग पर चादर चढ़ाने की कोशिश की. जिसके बाद उन्हें अंदर जाने से रोक दिया गया. बता दें कि प्रसिद्ध त्र्यंबकेश्वर मंदिर भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग में से एक है. इसी के साथ इस मंदिर में केवल हिंदुओं को जाने की इजाजत है. इन लोगों के घुसने के तुरंत बाद सिक्योरिटी गार्डस ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया.

#nashik #trimbkeshwar #muslim #maharashtra #shivling #MaharashtraPolice #NashikPolice #Nasik #Trimbakeshwar

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS