पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को उनके गढ़ में ही ललकारा है... अजय सिंह ने ग्वालियर को कांग्रेस का गढ़ बताया... कहा— ये सिंधिया का गढ़ होता तो बीजेपी चुनाव क्यों हारी? सियासी हल्कों से छनकर खबर आ रही है अजय सिंह ग्वालियर का प्रभार मिलने के बाद सिंधिया को शिकस्त देने की रणनीति बनाने में जुट गए हैं... उन्होंने पूर्व मंत्री भगवान सिंह यादव और पूर्व मंत्री लाखन सिंह से भी चर्चा की...