जयपुर. प्रताप नगर सेक्टर 26 में शनिवार रात भूमिगत केबल बिछाने के दौरान बिजली ठेकेदार ने बीसलपुर की 400 एमएम सप्लाई लाइन को तोड़ दिया। जिस समय लाइन टूटी उस समय सेक्टर 26, 28 में सुबह सप्लाई के लिए टंकियों को भरा जा रहा था। लाइन टूटते ही सेक्टर-26 की सड़कों पर पानी बह निकला। कुछ ही