19 मई को जब 2000 के नोट सर्कुलेशन से बाहर होने की अनाउंसमेंट हुई है. तब से ही लोगों के बीच कई तरह के कंफ्यूजन हैं. अब इन सारे कंफ्यूजन्स को दूर करने के लिए RBI Governor Shaktikanta Das ने जवाब दिए हैं...लोगों के बीच सबसे बड़ा डर और सवाल था कि अगर 30 सितंबर तक 2000 के नोट नहीं बदले गए तो क्या होगा. RBI governor ने साफ किया है कि 30 सितंबर के बाद 2000 के नोटों का क्या होगा?
#rbigovernor #2000note #2000noteban
~PR.147~HT.98~ED.148~