Abdul Hameed: अब्दुल हमीद (Abdul Hameed) भारतीय सेना (Indian Army) में कंपनी क्वार्टर मास्टर हवलदार (Company Quartermaster Sergeant) थे. अब्दुल हमीद ने 1965 में पाकिस्तान (Pakistan) के साथ हुए युद्ध में पाकिस्तानी फौज (Pakistani Army) को पूरी तरह से तबाह कर दिया था. क्योंकि भारत (India) की तबाही की जिस मंशा से पाकिस्तान ने अमेरिका (America) से पेटन टैंक्स (Payton Tanks) मंगाए थे. अब्दुल हमीद ने उनमें से 8 टैंकों को पूरी तरह से नेस्तानाबूद कर दिया. उनकी इस वीरता के लिए उन्हें सेना के सर्वोच्च सम्मान परमवीर चक्र (Param Vir Chakra) से सम्मानित किया गया था.
Abdul Hameed, India Pakistan War, 1965 War, Abdul Hameed life, Abdul Hameed Army, Indian Army, Army Tank, Indian Army, Company Quartermaster Sergeant, Pakistani Army, American Payton Tanks, Param Vir Chakra, Pakistani Paton Tanks, 8 Pakistani Tanks, Chefs Tanks, 1965 Indo Pak War, Battle Of Asal Uttar, पाकिस्तानी टैंक, अब्दुल हमीद, परमवीर चक्र विजेता, OneIndia Plus, OneIndia News, वनइंडिया प्लस, वनइंडिया न्यूज़
#AbdulHameed #PakistaniTanks #1965War #IndiaPakistanWar #परमवीरचक्रविजेता #IndianArmy
~PR.87~ED.98~ED.109~GR.124~