राजस्थान में अलवर जिले के बानसूर में एक कार्यक्रम में सत्यपाल मलिक ने कहा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद को बताया कि गौतम अडाणी को 20 हजार करोड़ रुपये मिले और सरकार से पूछा कि 'यह कहां से आया', तो पीएम मोदी इसका जवाब नहीं दे सके. राहुल ने दो दिन इसी पर बात की, लेकिन पीएम एक बात का जवाब नहीं दे सके. क्योंकि, उनके पास कोई जवाब नहीं था. मलिक ने कहा कि यह सब उनका पैसा है. पीएम अपने मुख्यमंत्रियों से लूटकर अडाणी को देते हैं, जिससे वह (अडाणी) व्यापार करता है और उसे यकीन है कि यह मेरा पैसा है.
#SatyapalMalik #NarendraModi #Adani #Rajasthan #Pulwama #JammuKashmir #BJP #Hindenburg #GautamAdani #HWNews