Delhi News : नई संसद के उद्घाटन पर AAP नेता संजय सिंह का बयान, BJP की मानसिकता हमेशा से आदिवासियों के खिलाफ रही है, BJP आज भी समाज के वंचित लोगों को अदिवासी और दलित लोगों को अछूत मानती है. बता दें कि, नए संसद के उद्घाटन पर लगातार सियासत हो रही है, विपक्ष उद्घाटन पर सवाल उठा रहा है, दरअसल नए संसद का उद्घाटन PM मोदी के हाथों होना है, लेकिन विपक्ष राष्ट्रपति के हाथों उद्घाटन की मांग कर रहा है, 19 दलों ने बॉयकॉट का किया ऐलान