बदले जाएंगे शिवराज-वीडी...एमपी का चुनावी साल शुरू होने से लेकर अब तक अमूमन हर रोज ही ये खबरें सुर्खियां बनी... कई बार ये कहा गया कि चुनाव से पहले शिवराज-वीडी की जगह बीजेपी आलाकमान नए चेहरों को चुनावी मैदान में उतारेगा....दो दिन पहले तो केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल को एमपी बीजेपी का प्रदेशाध्यक्ष बनाने की खबरों ने इस कदर जोर पकड़ा कि लोग प्रह्लाद पटेल को बधाईयां देने लगे... हालांकि द सूत्र ने इन खबरों का खंडन करते हुए आपको बताया था कि प्रह्लाद पटेल बीजेपी के अध्यक्ष नहीं बने हैं... शिवराज-वीडी को बदलने के पीछे ये तर्क दिया जाता रहा कि, शिवराज सिंह चौहान 2005 से मुख्यमंत्री हैं और इससे पहले पार्टी में विभिन्न पदों पर रहे हैं...राज्य के मुद्दों पर उनकी अच्छी पकड़ है और उनका सम्मान किया जाता है लेकिन एक स्पष्ट संकेत है कि लोग और कैडर अब बदलाव चाहते हैं... वीडी को लेकर भी ये कहा गया कि शिवराज की तुलना में वीडी शर्मा के पास अनुभव कम है, उनकी अपनी कार्यशैली है और दोनों किसी भी तरह से एक पेज पर नहीं हैं...हालांकि अब इन सभी खबरों बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने विराम लगा दिया है... ग्वालियर पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय ने साफ कहा कि शिवराज-वीडी के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा...