राजेश साहा द्वारा: 'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' के निदेशक सनोज मिश्रा ने कहा कि उन्हें डर है कि जब वे राज्य का दौरा करेंगे तो उन्हें पश्चिम बंगाल में मार दिया जाएगा. कोलकाता पुलिस ने शिकायत दर्ज कराने के बाद उन्हें समन भेजा था, जिसमें कहा गया था कि उनकी फिल्म ने पश्चिम बंगाल को बदनाम करने की कोशिश की है। सम्मन पर प्रतिक्रिया देते हुए, सनोज मिश्रा ने इंडिया टुडे से कहा, "मैं आतंकवादी नहीं हूं। मैंने कोई असंवैधानिक काम नहीं किया है। यह फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित है