बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'कटहल' को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. फिल्म में सान्या की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है. वैसे सान्या कितनी अच्छी एक्ट्रेस हैं जो वो पहले भी साबित कर चुकी हैं. पर क्या आप जानते हैं 'दंगल' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सान्या लंबे समय तक एक सिंड्रोम से जूझ चुकी हैं. सान्या का कहना है कि वो अच्छा काम कर रही थीं, लेकिन फिर भी उन्हें अपना काम पसंद नहीं आ रहा था. बाद में उन्हें समझ आया कि वो इम्पोस्टर सिंड्रोम से जूझ रही हैं. जाने क्या है इम्पोस्टर सिंड्रोम.
Bollywood actress Sanya Malhotra is in a lot of headlines these days for her recently released film 'Kathal'. Sanya's acting in the film is being praised a lot. By the way, what a good actress Sanya is, she has proved it earlier also. But do you know that Sanya, who started her career with 'Dangal', has been battling a syndrome for a long time. Sanya says that she was doing good work, but still she was not liking her work. Later she came to know that she is suffering from impostor syndrome. Know what is impostor syndrome
#sanyaMalhotra #Impostorsyndrome
~PR.114~ED.118~HT.178~