श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसका दूसरा मुकाबला महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम हम्बनटोटा में रविवार (4 जून) को खेला जाएगा। मेहमान टीम ने सीरीज का पहला मैच जीतकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। ऐसे में अब श्रीलंका की टीम किसी भी हाल में दूसरा वनडे मुकाबला जीतकर सीरीज को बराबर पर लाकर खड़ा करना चाहेगी।