आर्थिक स्तर पर चरमरा रहा पाकिस्तान (Pakistan) अब पैसा जुटाने के नए तरीके खोज रहा है, यही वजह है कि अब वो न्यूयॉर्क में मौजूद अपने होटल रूजवेल्ट (Hotel Roosevelt) को न्यूयॉर्क प्रशासन (New York Administration) को लीज पर देने जा रहा है. इस कदम से कितना पैसा जुटा पाएगा पाकिस्तान, किस काम के लिए इस्तेमाल होगा होटल ?