महाराष्ट्र में औरंगजेब को लेकर राजनीती ख़त्म होने का नाम नहीं ले रही है. जहां एक तरफ कोल्हापुर में औरंगजेब की तारीफ वाला पोस्ट वायरल होने पर बबाल होगया तो अब बीजेपी के नेता ने शरद पवार की तुलना औरंगज़ेब से कर दी है..
जिस बीजेपी के नेता ने शरद पवार की तुलना औरंगज़ेब से की है उसका नाम है नीलेश राणे. नीलेश नारायण राणे के बेटे है और महाराष्ट्र से सांसद है. दरअसल, महाराष्ट्र में कुछ मुस्लिम युवकों ने सोशल मीडिया पर औरंगजेब और टीपू सुल्तान की तस्वीर स्टेटस पर लगाई थी। इसके बाद 7 जून को कोल्हापुर में हिंदुत्ववादी संगठनों ने इसके विरोध में मार्च निकाला।
#NileshRane #SharadPawar #Aurangzeb #MaharashtraPolitics #Kolhapur #DevendraFadnavis #BJP #NCP #AIMIM #AsaduddinOwaisi #Riots #SocialMedia #TipuSultan #WhatsAppStory #WhatsAppStatus #HWNews