पिछले साल गर्मियों की बात करें, तो ऐसी और कूलर की जमकर बिक्री हुई थी। हालात यह थे की 5 से 10 दिनों स्टॉक ही शॉर्ट हो गया, लेकिन इस बार गर्मी के सीजन में हो रही बारिश ने एसी और कूलर की बिक्री को जबरदस्त झटकादिया है। इस सीजन में पिछले साल के मुकाबले आधी भी बिक्री नहीं हो सकी है।