भारत और दुनियाभर में डायबिटीज के लाखों मरीज हैं. अक्सर इस इस बीमारी को मोटापे या फिर अधिक वजन वाले लोगों से जोड़कर देखा जाता है. पुरुष हो या महिला दोनों में पेट पर अधिक फैट जमते देखा गया है. पेट पर जमता फैट डायबिटीज का कारण बन सकता है.पेट पर चढ़ी चर्बी को (एबडॉमिनल ओबेसिटी) कहा जाता है. एबडॉमिनल ओबेसिटी न सिर्फ डायबिटीज बल्कि अन्य बीमारियों का भी कारण बनता है. पेट की चर्बी से डायबिटीज के कनेक्शन की बात करें तो पेट पर अधिक फैट होने के चलते इंसुलिन की गतिविधि प्रभावित होती है और ब्लड शुगर को कंट्रोल रखने के लिए इंसुलिन बहुत जरूरी होता है. यदि इंसुलिन की गतिविधि प्रभावित होती रहती है तो शरीर इंसुलिन बनाना बंद कर देता है जो ब्लड शुगर लेवल को बढ़ा देता है और ये खतरनाक हो जाता है.पेट की चर्बी डायबिटीज का कारण कैसे ?
The fat on the stomach is called (abdominal obesity). Abdominal obesity not only causes diabetes but also other diseases. Talking about the connection of diabetes with abdominal fat, the activity of insulin is affected due to excess fat on the abdomen and insulin is very important to control blood sugar. If the activity of insulin is affected then the body stops making insulin which increases the blood sugar level and it becomes dangerous.
#BellyFatDiabetesKaKaranKaise
~HT.97~PR.111~ED.120~