PM Modi in USA : PM मोदी का America का राजकीय दौरा बेहद अहम है, America का राजकीय दौरे को सबसे बड़ा सम्मान माना जाता है, इस सम्मान को दुनिया के अच्छे-अच्छे देश के राष्ट्रध्यक्ष पाना चाहते है, America के राष्ट्रपति जो बाइडन ने PM मोदी को ये सम्मान देकर ये बता दिया कि America के दिल में भारतीयों के लिए कितना सम्मान है.