रतलाम में जर्जर सड़क को लेकर लोगों का प्रदर्शन, रोड नहीं तो वोट नहीं का दिया नारा

The Sootr 2023-06-23

Views 309

रतलाम जिले का वार्ड 38, लोग यहां की सड़कों से गुजरना पसंद नहीं करते। वजह सिर्फ एक है। अगर यहां की सड़कों से गुजरेंगे तो हादसों का शिकार हो जाएंगे। तस्वीरों में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि यहां की सड़कें कितनी खस्ताहाल हैं। यहां के स्थानीय रहवासियों ने जनप्रतिनिधियों और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रहवासियों का कहना है कि मुस्लिम इलाका होने की वजह से यहां सड़क निर्माण नहीं किया जा रहा है। रहवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर सड़क नहीं बनती है तो इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों में वोट नहीं करेंगे। इस वार्ड के पार्षद वाहिद शेरानी ने बीजेपी पर विकास कार्यों को लेकर भेदभाव करने का आरोप लगाया है। पार्षद ने कहा कि इस क्षेत्र की सड़क बनने का कार्य कई समय से 40 लाख की लागत से स्वीकृत है, लेकिन अबतक काम शुरू नहीं किया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS