मंदसौर.
इस बार की रबी सीजन की गेहूं-चने की उपज की समर्थन मूल्य पर खरीदी का काम पूरा हो गया है। इस बार जिले के किसानों ने समर्थन पर गेहूं बेचने में रुचि नहीं दिखाई तो चना समर्थन बेचने पर ही रुचि दिखाई। सरकार ने जिले के किसानोंसे १६७ करोड़ का गेहूं तो १५३ करोड़ का चना खरीदा